Saturday, October 3, 2015

सिर्फ 782 रू0 में बिका Google.com डोमेन


सभी को सुनकर आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह सच है। सनमय वेद (एक एक्स गूगल कर्मचारी) नाम के व्यक्ति ने डोमेन बेचने वाली कंपनी से Google.com डोमेन सिर्फ 782 रूपये में खरीद लिया। हुआ यूँ कि वेद इंटरनेट में डोमेन सर्च कर रहे थे, इसीबीच उन्हे गूगल डाँट काम बिकने के लिए उपलब्ध दिखा। उनको लगा कि शायद यह गलत होगा, फिर भी उन्होने ट्राई किया और भुगतान कर दिया, जोकि बिना किसी त्रुटि के सफलतापूर्वक हो गया और इसी के साथ सनमय वेद गूगल डाँट काम के मालिक बन गये। सनमय वेद को इसके लिए सिर्फ 12 डाँलर (782.63 रूपये) खर्च करने पङे।

हाँलांकि सनमय वेद के पास यह आँनरशिप कुछ समय के लिए ही रही और थोङी ही देर बाद गूगल की ओर से उनके पास आँनरशिप बदलने के लिए एक मैसेज आया और गूगल डाँट काँम डोमेन उनसे छिन गया। 

2 comments:

  1. हा हा हा हा अजब गजब किस्से ....रोचक खबर है ये तो

    ReplyDelete
  2. वाकई मजेदार खबर है।

    ReplyDelete