Monday, September 28, 2015

भारत बनने वाला है सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाला देश


गूगल द्वारा भारत के 100 सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों को पूर्णतयः वाई-फाई करने की घोषणा की गई है। इस प्रकार प्रथम चरण में लगभग 1 करोङ यूजर्स डायरेक्ट वाई-फाई इंटरनेट सेवा से जुङ जायेगें। इसके पश्चात लगभग 300 अन्य रेलवे स्टेशनों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसप्रकार गूगल 1 अरब भारतीयों को आँनलाईन जोङने की योजना बना रहा है। यदि ऐसा संभव होता है तो भारत चीन को पछाङते हुये सबसे ज्याद इंटरनेट यूजर्स वाला देश बन जायेगा।  

No comments:

Post a Comment