Thursday, September 24, 2015

Microsoft Office 2016



बहुत जल्द ही बाजार में माइक्रोसाफ्ट आँफिस का नया वर्जन 2016 आने वाला है। माइक्रोसाफ्ट आँफिस 2016 कई खूबियों से लैस होगा। सभी Business users के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण एवं कामगार साबित हो सकता है। माइक्रोसाफ्ट आँफिस के इस नये वर्जन की खास बात यह होगी कि इसके द्वारा सीधे ही इंटरनेट से जुङा जा सकेगा। 

No comments:

Post a Comment