Tuesday, February 16, 2016

3 लाख हो सकती है इनकम टैक्स छूट की लिमिट


इस बजट में लाखों लोगों नें इनकम टैक्स छूट की लिमिट 5 लाख किये जाने की उम्मीद लगा रखी है। परन्तु लाखों लोगों की उम्मीद से परे इस बजट में इनकम टैक्स छूट की लिमिट में सिर्फ 50 हजार का इजाफा किये जाने की संभावना जताई जा रही है। पिछले फाइनेन्सियल ईयर के बजट में इस स्लैब में कोई भी बदलाव नही किया गया था। परन्तु इस बार के बजट में ऐसी उम्मीद है कि सेविंग संबन्धित कुछ नये प्रोडक्ट्स का एलान किये जाने के साथ ही इनकम टैक्स छूट की लिमिट में बढोत्तरी (2.5 लाख से 3 लाख) एवं 80-सी, 80-डी, HRA तथा चाइल्‍ड एजुकेशन में मिलने वाली टैक्‍स छूट की सीमा को बढाया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment