iPhone यूजर्स के लिए वाट्सऐप ने
नया अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के साथ ही वाट्सऐप में कुछ खास फीचर्स भी जुङ
गये है। जानते है कि क्या है ये नये फीचर्स
- वाट्सऐप यूजर्स अब PDF फाईल्स भी शेयर कर सकते हैं।
- वाट्सऐप चैटिंग के समय आने वाले नये मैसेज हेतु अब नोटिफिकेशन मिलेगा।
- अब मनचाही फोटो या वीडियों को ही केवल गैलरी में सेव करने की सुविधा दी गई है। शेष को Never आँप्सन से हटाया जा सकता है।
- अब आईफोन यूजर्स को मिस्ड काँल के नोटिफिकेशन्स केवल पर्सनल चैट में ही मिलेगें।
No comments:
Post a Comment