आईटी कंपनी इंटेक्स
ने 3 GB Ram वाला नया स्मार्टफोन
ACE 4G लाँन्च कर दिया है। 5 इंच के फुल एचडी डिस्पले वाले
इस फोन में 64 Bit का मिडियाटेक
का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में 16 जीबी को इंटरनल मेमेरी भी दी गई
है जबकि 128 GB एक्सर्टनल मेमेरी
सपोर्टेबल है। 12,999 रूपये कीमत वाला यह फोन बाजार में दो कलर आँप्शन व्हाइट एवं
आँप्शन ब्लैक में उपबल्ध होगा। 10 से 12 घंटे स्टैंडबाई बैकअप वाले इस फोन में 13
मेगापिक्सल रियर एवं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है।
Wednesday, September 30, 2015
INS कोच्चि से बढी भारतीय नौसेना की ताकत
भारत का सबसे बढा
जंगी जहाज INS कोच्चि 30 सितम्बर
2015 को भारतीय नौसेना में शामिल हो गया। देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा
क्षेत्र में भारत के इस कदम का स्वागत किया है और कहा इससे देश को समुद्री क्षेत्र
में और अधिक मजबूती मिलेगी। INS कोच्चि स्वेदश में निर्मित सबसे उच्चकोटि का विध्वंसक
युद्वपोत है जोकि लगभग 3 हजार करोङ की लागत से बना है। INS कोच्चि की मारक क्षमता 300 किलोमीटर एवं 7500 टन
विस्थापन क्षमता है। यह युद्वपोत मुंबई के मझगाँव डोंकयार्ड पर बनाया गया है।
Tuesday, September 29, 2015
सातवाँ वेतन आयोग जल्द सौपेंगा अपनी रिपोर्ट
केन्द्रीय
कर्मचारियों को 1.1.2016 से देय नये वेतनमान के संबध में वेतन आयोग जल्द ही अपनी
रिपोर्ट भारत सरकार को सौप सकता है। सूत्रों के अनुसार सरकारी खजाने में बोझ के
चलते इस वेतनमान में केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत कुछ खास नही होने वाला है।
पे-कमीशन की सिफारिसें सौपे जाने के पश्चात इस संबध में सरकार जल्द ही फैसला ले
सकती है।
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि पे-कमीशन के कुछ प्रस्तावों पर सरकार मुहर
लगा सकती है। पे-कमीशन द्वारा सरकार को निम्न अनुमानित सिफारसें सौंपी जा सकती है।
- सैलेरी ग्रेड पे और डीए को मर्ज करके नया स्केल बनाया जाये। इसप्रकार नये वेतन में वर्तमान वेतन से कुल 20-25 प्रतिशत की बढोत्तरी ही संभव हो सकेगी।
- मौजूदा HRA में कम से कम 10 प्रतिशत की बढोत्तरी की जाये।
- 5-6 प्रतिशत का इन्क्रीमेंट हर वर्ष दिया जाये। यह इन्क्रीमेंट सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके परफार्मेन्स के आधार पर दिया जाना तय किया जाये।
- 55 वर्ष की उम्र से अधिक या 30 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके ऐसे कर्मचारी जिनका परफार्मेन्स ठीक नही हो, उन्हे वीआरएस दिया जाये।
- ग्रुप-1 पोस्ट के लिए 2 एवं ग्रुप-बी तथा ग्रुप-सी पोस्ट के लिए एक-एक रनिंग बैंड।
6. मौजूदा एजुकेशन अलाउंस में बढोत्तरी की जाये।
अब बिना इंटरनेट के यूज करें Google Now
गूगल,
यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इंटरनेट बाजार में नये नये फीचर लाता रहता है।
इसीक्रम मे गूगल नें अपने ऐप Google Now में कुछ नये फीचर्स भी
जोङं दिये है, जिन्हे बिना इंटरनेट के भी यूज किया जा सकता है। यानि की आँफलाईन
होने की स्थिति में भी उपभोक्ता Google Now के इन नये फीचर्स का
उपयोग कर सकेगें। जब यूजर्स के स्मार्ट फोन में इंटरनेट कार्य नही कर रहा होगा,
ऐसी स्थिति में Google Now के आँफलाईन फीचर्स के माध्यम से
गाना सुनने या काँल संबन्धित कमाण्ड दिया जा सकेगा।
शशि कपूर को मिलेगा जागरण लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार
28
सितम्बर में 4 अक्टूबर तक अंधेरी के फन सिनेमा में आयोजित होने वाले छठे जागरण
अवार्ड में निर्माता एवं अभिनेता शशि कपूर को लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार से
नवाजा जायेगा। शशि कपूर ने अपने बेतरीन अभिनय के माध्यम से हिन्दी फिल्मों को नये
मुकाम तक पहुचाँने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शशि कपूर ने अभिनेता के साथ-साथ
निर्माता के रूप में भी हाथ आजमाये हैं।
Monday, September 28, 2015
भारत बनने वाला है सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाला देश
गूगल द्वारा भारत के
100 सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों को पूर्णतयः वाई-फाई करने की घोषणा की गई है। इस
प्रकार प्रथम चरण में लगभग 1 करोङ यूजर्स डायरेक्ट वाई-फाई इंटरनेट सेवा से जुङ
जायेगें। इसके पश्चात लगभग 300 अन्य रेलवे स्टेशनों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई
जायेगी। इसप्रकार गूगल 1 अरब भारतीयों को आँनलाईन जोङने की योजना बना रहा है। यदि
ऐसा संभव होता है तो भारत चीन को पछाङते हुये सबसे ज्याद इंटरनेट यूजर्स वाला देश
बन जायेगा।
Sunday, September 27, 2015
शशांक मनोहर हो सकते हैं BCCI के अगले अध्यक्ष
BCCI का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा ? इस सवाल के जवाब की
तस्वीर अब लगभग साफ होते दिख रही है। सूत्रों के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहा तो
शशांक मनोहर BCCI के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। ऐसा माना जा रहा
है कि अपनी साफ छवि के कारण शशांक मनोहर को अनुराग ठाकुर एवं शरद पवार का समर्थन
हासिल हो सकता है। इसप्रकार यदि शशांक मनोहर को कुल 29 वोट में से 15 वोट मिल जाते
है तो वो BCCI के अगले अध्यक्ष बन जायेगें।
20-20 क्रिकेट मैच के टिकटों पर होगी जगमोहन डालमिया की फोटो
बंगाल क्रिकेट संघ ने कोलकाता
में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले 20-20 क्रिकेट मैच के लिए ब्रिकी हेतु
उपलब्ध सभी टिकटों पर पूर्व कैब अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की फोटो छापने का
निर्णय लिया है। कैब के संयुक्त सचिव श्री सुबीर गांगुली ने यह बताया है कि दिवंगत
डालमिया जी को श्रदांजलि देने के उद्देश्य से उनकी तस्वीर छापने का फैसला लिया गया
है।
Friday, September 25, 2015
अब एटीएम से 50 रूपये के नोट भी निकलेगें
जल्द ही दौङेगी 4 मेट्रो शहरों के मध्य बुलेट ट्रेन
देश के 4 मेट्रो शहरों के मध्य जल्द ही बुलेट ट्रेन
प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रही है। ये रूट होगें मुंबई-अहमदाबाद,
दिल्ली-कोलकाता,मुंबई-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई। इन सभी 4 रूटों के लिए अलग-अलग
कम्पनियों को सर्वे का कार्य सौंप दिया गया है। मुंबई से अहमदाबाद रूट पर सर्वे का
कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष 3 रूटों पर सर्वे का कार्य साल के अंत तक
पूर्ण किये जाने की उम्मीद है।
Thursday, September 24, 2015
Idea ने शुरू की प्रति सेकेण्ड प्लान योजना
मोबाईल की दुनिया
में स्थापित Idea सेल्यूलर ने
अपने 15 लाख ग्राहकों को प्रति सेकेण्ड काँल प्लान योजना से जोङ दिया है। कंपनी के
इस कदम से अब Idea से जुङें हुये
ग्राहकों को सिर्फ उतने ही पैसे देने होगें, जितने समय वे बात करेगें, यानि की
सिर्फ सेकेण्डों के हिसाब से। कंपनी के 15.7 करोङ प्रीपेड ग्राहकों में से 15 लाख
ग्राहकों को अगले 30 दिन के अंदर इस योजना से जोङने का लक्ष्य है।
अब ई-फाइलिंग होगी और भी आसान
सीबीडीटी सभी
करदाताओं को पहले से ही भरा हुआ IRTR फार्म उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है, जिसमें पहले से ही करदाताओं से
संबन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ / सूचनाएँ अपलोड रहेगीं। करदाताओं के लिए
फायदेमंद एवं अनुकूल इस योजना को केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी0बी0डी0टी0)
अगले वित्तीय वर्ष से ही शुरू किये जाने की योजना बना रहा है।
सौरव गांगुली बने सीएबी के नये अध्यक्ष
भारतीय क्रिकेट टीम
के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन आँफ बंगाल (सीएबी) के नये अध्यक्ष
बन गये हैं। यह जानकारी / ऐलान स्वयं बंगाल की मुख्यमंत्री महोदया (ममता बनर्जी)
द्वारा की गई। इससे पूर्व क्रिकेट एसोसिएशन आँफ बंगाल के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया
थे। जिनके निधन के पश्चात सौरव गांगुली को यह पद सौंपा गया है।
Tuesday, September 22, 2015
IBPS Probationary Officer (PO) आँनलाईन परीक्षा 2015 के प्रवेश पत्र जारी
IBPS Probationary Officer (PO) आँनलाईन परीक्षा 2015 के काँल लेटर (प्रवेश पत्र) जारी कर दिये गये हैं। जोकि ibps की वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। IBPS Probationary Officer (PO) आँनलाईन परीक्षा 2015 अक्टूबर माह के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जायेगी।
IBPS Probationary Officer (PO) आँनलाईन परीक्षा 2015 के काँल लेटर डाउनलोड करने के
लिए यहाँ क्लिक करे।
LIC (AAO) आँनलाईन परीक्षा 2015 के प्राप्तांक जारी किये गये
Life Insurance Corporation of India (LIC) ने असिस्टेन्ट एडमिन्सट्रेटिव आँफिसर (AAO) की दिनांक 15, 21 और 22 मार्च 2015 को सम्पन्न हुई आँनलाईन परीक्षा 2015 में
सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों के कुल प्राप्तांक (अंक) जारी कर दिये हैं, जोकि Life
Insurance Corporation of India (LIC) की वेबसाईट पर देखे जा सकते
हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)