गूगल,
यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इंटरनेट बाजार में नये नये फीचर लाता रहता है।
इसीक्रम मे गूगल नें अपने ऐप Google Now में कुछ नये फीचर्स भी
जोङं दिये है, जिन्हे बिना इंटरनेट के भी यूज किया जा सकता है। यानि की आँफलाईन
होने की स्थिति में भी उपभोक्ता Google Now के इन नये फीचर्स का
उपयोग कर सकेगें। जब यूजर्स के स्मार्ट फोन में इंटरनेट कार्य नही कर रहा होगा,
ऐसी स्थिति में Google Now के आँफलाईन फीचर्स के माध्यम से
गाना सुनने या काँल संबन्धित कमाण्ड दिया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment