Saturday, January 9, 2016

सबसे तेज स्टीम इंजन की वापसी


इंग्लैण्ड में लगभग एक दशक पूर्व बंद किया जा चुका, सबसे तेज 'द फ्लाइंग स्कॉट्समैन'  नामक स्टीम इंजन पुनः पटरियों में दौङने लगा है। इस इंजन की स्पीड लगभग 100 मील प्रति घंटे थी। यह इंजन लगभग 90 साल से भी ज्यादा पुराना था, जोकि सन् 1923 में इंग्लैण्ड में बना था। इस इंजन को फिर से पटरियों में दौङाने में लगभग 39 करोङ रूपये का खर्च आया है। इस इंजन ने एक बार में करीब 670 किलोमीटर का बिना रूके लगातार सफर किया था, जोकि स्टीम इंजन के लिहाज से एक अनोखा रिकार्ड है।  

No comments:

Post a Comment